12 रबी उल अव्वल यौमे रहमत - एक आलमी मुहिम
अस्सलामु अलैकुम...
![]() |
12 Rabi Ul Awwal Compassion day |
1400 साल से ज़्यादा का अर्सा गुज़र चुका है मगर रहमतुल-लिल-आलमीन (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) का जो तआरुफ़ (परिचय) दुनिया के सामने उम्मते मुस्लिमा को पेश करना था, उसमे ब हैसियत उम्मत हम नाकाम रहे हैं। इस का फ़ायदा उठा कर बातिल, रसूल ए रहमत (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) का झूठा प्रोपागंडा फैलाने की कोशिश करता रहता है।
इस मुहिम का सबसे अहम मक़सद रहमतुल-लिल-आलमीन हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) का पूरी दुनिया को बड़े पैमाने पर तआरुफ़ पेश करना है।
ये पूरी उम्मत की मुहिम है। जो कि 1 रबीउल अव्वल से 12 रबीउल अव्वल तक आलमी पैमाने पर चलाई जाएगी जिस का मक़सद अपने क़ौल और अमल (कथनी और करनी) से दुनिया के इंसानो के सामने रसूले रहमत (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) का तआरुफ़ पेश करना है।
01) इस मुहिम की कामयाबी का पहला मरहला
जितने भी मुसलमान हैं उनको यह पोस्ट भेजना है ताकि, पूरी उम्मत इस मुहिम के बारे में जान ले। सब के इल्म में आ जाये कि रसूल ए अकरम (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) के तआरुफ़ का एक बेहतरीन मौक़ा आने वाला है।
02) मुहिम की कामयाबी का दूसरा मरहला*
हर मुसलमान अपने जानने वाले कलिमा महरूम बिरादराने वतन (नॉन मुस्लिमस) के सामने रहमतुल-लिल-आलमीन (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) का तआरुफ़ पेश करे ।
ज़बानी तआरुफ़
1️⃣ सीरत (उनकी जीवनी) पर उनकी ज़बान में किताब पहुंचाएं।
2️⃣ सोसियल मीडिया पर उनकी ज़बान में सीरत पर मज़ामीन भेजें।
3️⃣ मुलाकात कर बातचीत करे या फ़ोन करके बतायें।
4️⃣ विडियो, ऑडियो और लेख की URL भेजें।
5️⃣ फ्लैक्स, पोस्टर, पेम्पलेट वगेरह के जरिये।
अमली तआरुफ़
मख़्लूक़े ख़ुदा के लिए इन्फ़िरादी या इज्तेमाई तौर से जो भी ख़ैर और रहमत का काम हो सकता है वह काम करें और दुनिया के इल्म में लाने के लिए Social Media पर हैशटैग #CompassionDay लगा कर पोस्ट करे।
1️⃣ मुस्तहिक़ लोगों को खाना खिलाना।
2️⃣ पानी पिलाना और सबील (प्याऊ) लगाना।
3️⃣ गरीब और मुस्तहिक़ लोगों को राशन तक़सीम करना।
4️⃣ गरीब माजूर लोगों और बच्चों को कपड़े पहनाना।
5️⃣ सर्दी के मौसम में कमबल तक़सीम करना।
6️⃣ हॉस्पिटल में दूर दराज़ से आए लोगों को खाना व नाश्ता कराना।
7️⃣ लोगों और मुसाफ़िरों के लिए आसानियां पैदा करना।
8️⃣ लोगों के क़र्ज़ की अदाएगी में सहूलत पैदा कर देना।
9️⃣ पेड़ पौधे लगाना, जानवर (पशु पक्षी) को खाना खिलाना।
🔟 कोई भी भलाई का काम करे जो हर मखलूके खुदा के लिए फायदे और रहमत का हो।
ये दोनों इक़दाम मुहिम की कामयाबी को यक़ीनी बनायेंगे।
आप के बग़ैर ये मुहिम कामियाब नही हो सकती।
आप इस मुहिम को उम्मत तक पहुँचाने में मदद करें यह आपके लिए सदक़ा ए जारिया होगा ।
मैंने ये पेटिशन (याचिका) साइन की है। जिसका मक़सद है की United Nations (संयुक्त राष्ट्र) 12 रबीउल अव्वल को रहमत का दिन यानि Compassion Day घोषित करे। हमारे नबी तमाम जहानों के लिए कयामत तक रहमत हैं। क्या आप इस मुहीम में मेरा साथ देंगे और इस याचिका को साइन करेंगे?
इस याचिका को साइन करके ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें
इंशा अल्लाह
पेटिशन की मज़ीद जानकारी के लिए यहाँ Click कीजिये
MUHAMMAD ﷺ SE MUHABBAT RAKHANE WALO SE APEEL (COMPASSIONDAY)
मज़ीद जानकारी के लिए मैसेज करें -+917817864611
![]() |
COMPASSION DAY LOGO |
Aap se gujarish hai 12 rabiulawwal tak aap social media par DP par is logo ko lagaye.
आप से गुजारिश है 12 रबीउलअव्वल तक आप सोशल मीडिया पर DP पर इस लोगो को लगाये.
शांति और एकता के लिए काम करो ईश्वर (अल्लाह) की प्रसन्नता मिलेगी ।
👉 Please Share
#Compassionday #12Rabiulawal #Yumerahmat #KarunaDivas #ProphetMuhammad