मुहम्मद ﷺ से मुहब्बत रखने वालों से अपील (12 रबी उल अव्वल #करुणादिवस)
![]() |
Compassion Day Petition |
नबी ए रहमत मुहम्मद ﷺ के नाम और 12 रबी उल अव्वल के दिन को Compassion Day (करुणा दिवस/यौम-ए-रहमत) के नाम से UN यानी United Nations के कैलेंडर में दाखिल करवाना है ताकि इस दिन को रहमतुल-लिल-अलामीन मुहम्मद ﷺ के नाम से जाना जाये इसलिए change.org पर एक पेटिशन (याचिका) दाखिल की है
आपको बस इस नीचे दी गई लिंक
पर क्लिक करना है और पेटिशन (याचिका पेज पर पहुंच कर साइन बटन को दबाना है नाम और ईमेल डाल कर साइन करना है,
इस टारगेट को पाने के लिए इसे सिर्फ़ लाइक और साइन करके ना रुके बल्कि इसे अपने सोसियल मीडिया पर शेयर भी करे
हम अगर पूरी ईमानदारी से इसमे हिस्सा लेंगे तो बहुत जल्द संयुक्त राष्ट्र हर साल 12वीं रबी-उल-अव्वल को अंतर्राष्ट्रीय Compassion Day (करुणा दिवस/यौम-ए-रहमत) घोषित करवाने में कामयाब हो जाएंगे, इस से न सिर्फ़ नबी-ए-रहमत मुहम्मद ﷺ के नाम के साथ लफ़्ज़ रहमत जुड़वाँ सकेंगे बल्कि दुनिया के तमाम ग़ैर-मुस्लिम भाई-बहनों को भी संयुक्त राष्ट्र की तरफ़ से एक पैग़ाम जायेगा। आप अपने सभी जानने वालों से अपील करें ।
इस अपील को अपने इलाके की भाषाओं में अनुवाद करें और इस लिंक के साथ पोस्ट करे
रब्बुल इज़्ज़त आपके जज़्बे और कोशिशों को क़बूल फ़रमाए ।
मैंने ये पेटिशन (याचिका) साइन की है। जिसका मक़सद है की United Nations (संयुक्त राष्ट्र) 12 रबीउल अव्वल को रहमत का दिन यानि Compassion Day घोषित करे। हमारे नबी तमाम जहानों के लिए कयामत तक रहमत हैं। क्या आप इस मुहीम में मेरा साथ देंगे और इस याचिका को साइन करेंगे?
इस याचिका को साइन करके ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें
Jazak Allah