सत्य ईश्वर का सर्वोत्तम गुण
एक सत्य ईश्वर के नाम से जो बड़ा कृपाशील है ।
सर्वशक्तिमान एक सत्य ईश्वर ही सत्य है और सत्य ही ईश्वर है, ये ईश्वर का सर्वोत्तम गुण है उसको किसी ने जन्म नही दिया वो स्वयं से है उसको किसी की भी आवश्यकता नही है, वो अनन्त (सदा) से है, और सदा रहेगा, उसको मृत्यु भी नही है, ये विशेषता सिर्फ एक सत्य ईश्वर की है दुनियाभर में जितने भी मनुष्य जिनको को भी जानते-मानते है सब जन्म-मृत्यु के चक्र में है, ये एक सत्य ईश्वर का विशेष और परम गुण है कि वह अजन्मा है ना उसके समान भविष्य में दूसरा समकक्ष होगा जो उसका साझी बनाते है वो सब को जानता है, यही बात उसने अपने धर्मग्रंथों में बताई है ।
न त्वावानन्यो दिव्यो न पार्थिवो न जातो न जनिष्यते।।
अर्थात : धरती आकाश में ईश्वर के समान कोई दूसरा नही है ना तो कोई जन्मा न भविष्य में जन्मेगा ।
वेद (ऋग्वेद 7:32:23)
لَيۡسَ كَمِثۡلِهٖ شَىۡءٌ ۚ وَهُوَ السَّمِيۡعُ الۡبَصِيۡرُ ۞
अर्थ : (उस की तरह कोई नही है) उसके जैसी कोई चीज ही नही है और वो खूब-खूब सुनने वाला और देखने वाला है ।
कुरान (सुराह शोअरा 42/18)
तुम परमेश्वर को किस के समान बताओगे और उसकी उपमा किस से दोगे? (उस जैसा कोई है ही नही)
बाइबल (यशयाह 40:11)
Please Share Everyone
शान्ति का पैग़ाम