Khulasa E Quran | Revealed Quran Hindi | Surah Ambiya-21 Ayat 1-112 | खुलासा ए कुरान | मुख़्तसर क़ुरान हिंदी | सुराह अंबिया-21 आयत 1-112

अल्लाह के नाम से जो बडा ही मेहरबान और रहम करने वाला है

Khulasa E Quran
Khulasa E Quran

सुराह अंबिया-21 आयत 1-112

हिसाब का वक्त करीब है, फिर भी लोग गफलत में पड़े हुए हैं, जो नबी के बशर होने पर एतराज करते हैं, उनसे कहो कि जितने रसूल आए, सब इंसान थे, वह खाते पीते थे और उन्हें मौत आती थी, लोगों जो किताब तुम्हारे पास आई है उसमें तुम्हारा ही जिक्र है, तुम समझते क्यों नहीं, आसमान और जमीन को अल्लाह ने खेल तमाशा नहीं बनाया, अगर इनमें एक से ज्यादा खुदा होते, तो यह निजाम बिगड़ जाता, मुनकरीन पर गौर करें के आसमान जमीन का शुरू में जुडा होना फिर जुदा होना, जमीन का पहाड़ों से बैलेंस होना, आसमानों का महफुज छत होना, तमाम सययारे और सितारो अपने मदार में तैरना, यह सब अल्लाह की खुल्लाकी की है,
 
इससे पहले मूसा और हारून को फुरकान रोशनी और जिक्र अता किया गया था, अब यह ब बरकत जिक्र तुम्हारी तरफ भेजा गया है, हजरत इब्राहिम ने अपनी हुज्जत कायम करने के लिए अपनी कौम के बुत खाने के तमाम बुत तोड़कर एक को छोड़ दिया, और उनसे कहा इससे से पूछो, यह किसने किया, उन्हें अपने मुंह से कहना पड़ा, के यह नहीं बोल सकता, बिल आखिर झूंझलाकर आग में जलाने की कोशिश की गई लेकिन अल्लाह ने उससे भी बचा लिया, इब्राहिम, लुत, इश्हाक, याकूब, नुह, दाऊद, सुलेमान इन सब को अल्लाह ने इल्म और हिकमत से नवाजा, अययुब, स्माइल, इदरीश और जुलकिफल यह सब सब्र करने वाले नबी थे हजरत यूनुस की दुआ अल्लाह ने मछली के पेट में कबूल की, जकरिया अलैहिस्सलाम को बुढ़ापे में याहया जेसी औलाद दी, और ब अस्मत खातून मरियम के बेटे को तमाम दुनिया वालों के लिए निशानी बना दिया,

यह बात तय हो चुकी और जबुर में भी कही गई थी, कि जमीन के वारिस नेक बंदे होंगे, नबी को तमाम जहानों के लिए रहमत बनाकर भेजा गया उनसे कह दो कि जिस चीज का तुमसे वादा किया गया वह करीब है या दूर मुझे नहीं मालूम, अल्लाह को सब तुम्हारे खुले छिपे आमाल का इल्म है, और एक खास वक्त की मोहलत तुम्हारे लिए इम्तिहान है तुम यह दुआ करो कि ऐ रब हक के साथ फैसला कर दे, और लोग जो बातें बनाते हैं, उनके मुकाबले में हमारा रब रहमान ही हमारा असल सहारा है ।
 
इंसान दरअसल एक उम्मत है, लेकिन लोगों ने दिन को टुकड़े-टुकड़े कर कर डाला, आखिरी दौर में याजूज माजूज निकल कर बहुत तबाही मचाएंगे, और जब वादे का दिन आएगा सब अपने किए पर पछताएंगे, इमान वालों को उस दिन जरा भी घबराहट ना होगी, फरिश्ते उनका इस्तकबाल करेंगे उस दिन आसमान लपेट दिया जाएगा, वह पहले जैसे तकलीख हुई थी उसी तरह दोहराया जाएगा,
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post