Khulasa E Quran | Revealed Quran Hindi | Surah Raad-13 Ayat 1-43 | खुलासा ए कुरान | मुख़्तसर क़ुरान हिंदी | सुराह रअद-13 आयत 1-43

अल्लाह के नाम से जो बडा ही मेहरबान और रहम करने वाला है

Khullasa E Quean
Khullasa E Quran

सुराह रअद-13 आयत 1-43

अलिफ लाम मीम रा, यह उस अल किताब की आयात है जो तुम्हारी तरफ नाजिल हुआ, वो हक है लेकिन अक्सर लोग ही इमान नहीं लाते, ये उस अल्लाह की तरफ से जिसने आसमानों को बुलंद किया बगैर किसी नजर आने वाले सुतून के फिर उन सब पर अपना एक इक्तिदार कायम फरमाया, सूरज और चांद को ऐसे मुस्सखकर किया के हर एक अपने रास्ते पर चला जा रहा है, इस तरह अपने अम्र की तदबीर करने वाला अपनी आयात की तफसील करता है, ताकि तुम्हें यकीन हो जाए, कि तुम्हें उसके कानून का सामना करना है,

उसने पहाड़ों के खुंटो, दरिया और फलों के जोड़ों, और रात और दिन में और बाग और खेतों में तफककुर और अक्लमंद लोगों के लिए निशानियां रखी है, जो मुन्किर तुमसे चमत्कार दिखाने की उम्मीद रखें, और और अजाब को बुलाने की जल्दी करें, उनसे कह दो कि पिछले वाकिया से इबरत हासिल करें, तुम्हारा काम तो सिर्फ वार्निंग देना था, जिसे हर गिरोह के लिए एक रहनुमा था, अल्लाह हर जाहिर और छुपी बात का इल्म रखता है, हर इंसान के आगे और पीछे ऐसी कूवते है, उसके हर अमल की निगरानी करती है, और अल्लाह का कानून यह है उनकी हालत को उस वक्त तक नहीं बदलता, जब तक कि वह खुद अपनी नफसियात को ना बदले,

उसकी तरफ से जो मजाहीर आते है, उसमें डरने का सामान भी होता है, सामाने जिंदगी भी, जैसे बिजली और बादल जिसमें फायदे भी और नुकसान भी, इसे छोड़ कर दुसरे को पुकारने वाले को कभी कोई जवाब नहीं आएगा, जैसे कोई पानी की तरफ हाथ फैला कर कहे की वो उसके मुंह तक पहुंच जाए, वो नही पहुचता, ऐसे ही उसके कानून पर अमल किए बगैर कुछ हासिल नहीं होगा, आसमान और जमीन उसके कानून के तहत है ही, उसके साये भी सुबह और शाम उसी के कानून के पाबंद है, उनसे पूछो कि आसमान और जमीन में किस का कानून जारी है, अंधा और देखने वाला अंधेरा और उजाला एक जैसा नहीं होता क्या,

उनके बनाए हुए शरीको में से किसी ने भी कुछ पैदा किया है, जो अल्लाह के तखलीक जैसा हो, हर चीज का बनाने वाला वो अकेला है, जो सब पर गालीब है, सैलाब के झाग बहा कर ले जाने, और धातों पिघलाने पर झाग अगल हो जाने पर गौर करो, बिल आखीर जो लोगों को नफा पहुंचता है, वहीं जमीन पर बाकी रहता है,बाकि मिट जाता है, तुम्हारे रब के नाजिल करदा कानून को जानने वाले और उसकी तरफ से अंधे बन जाने वाले बराबर कैसे हो सकते हैं, यह तो सिर्फ दानिशमंद याद रख सकते हैं, ये वो है जो अल्लाह से किये अहद को नहीं तोड़ते, साबित कदम रहते हैं, नमाज कायम करते हैं, छुपे और जाहिरी माल खर्च करते हैं, और बुराई को भलाई से दफा करते हैं, उनके लिए जन्नत है

और उनके बाप दादा, जोडो और औलादो में से जो सालेह है जन्नत में उनसे मिलेंगे, और फरिश्ते मुबारकबाद देंगे अल्लाह से अहद को तोड़ने वालों, और जमीन पर फसाद फैलाने वालों के लिए जहन्नम है, जो दुनिया के लिए कोशिश करता है, उसे मिलती है लेकिन आखिरत के साजो सामान से बेपरवाह हो जाने वालो को मालूम होगा कि दुनिया में जो मिला वह बहुत हकीर था, अल्लाह उनकी रहनुमाई करता है जो ईमान लाते हैं, और याद रखो दिल को इत्मिनान अल्लाह को याद रखने, और याद दिलाने से ही मिलता है,

किसी रसूल की ये ताकत नहीं होती, कि अल्लाह की हुकुम के बगैर किसी मौजजे को पेश कर सके, ये चीजे कानून के मुताबिक जाहिर होती है, हर तय शुदा मुद्दत के लिए पहले से मुकर्रर करदा एक रिकॉर्ड है, उसके मसीयत के मुताबिक ही कुछ मिटता और बाकि रहता है, और उमुल किताब यानी सारी मौजूदा रिकार्डो का असल रिकॉर्ड तो उसी के पास है, जो वाजे किया जा रहा है, चाहे वह वाकिया तुम्हारी नजरों के सामने हो या तुम्हारी मौत के बाद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, तुम्हारा काम सिर्फ पहुचा देना है, हिसाब लेना सिर्फ अल्लाह का काम है, कुरान की सच्चाई दावों परखने के लिए वो चाहे तो देखें, अल्लाह जमीन को छाटतां चला आ रहा है, उसका हिसाब बहुत तेज है, मुन्किरीन को जल्द मालुम हो जायेगा, अंजाम किसका बेहतर हुआ, उनसे कह दो मेरे और तुम्हारे दरमियान अल्लाह की गवाही काफी है, और उसकी गवाही जिसके पास अल किताब का इल्म हो,

Click to Continue >>>
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post