Khulasa E Quran | Revealed Quran Hindi | Surah Saad-38 Ayat 1-88 | खुलासा ए कुरान | मुख़्तसर क़ुरान हिंदी | सुराह साद-38 आयत 1-88

अल्लाह के नाम से जो बडा ही मेहरबान और रहम करने वाला है

Khulasa E Quran
Khulasa E Quran

सुराह साद-38 आयत 1-88

साद ए याद दहानी कराने वाले कुरान की गवाही के बावजूद मुन्किरे हक तकब्बुर में पड़े हुए हैंए इससे पहले तारीख में जितने भी झूठलाने वाले उन पर अल्लाह का अजाब नाजिल हुआए तुम दाऊद को याद करो जिन्हें बहुत कूवत अता की गई एउनको नबूवत भी अता की गई और मुकदमे के फैसले करने का सलीका भीए एक मर्तबा दो लोग दीवार कूदकर हजरत दाऊद अलैहिस्सलाम के पास पहुंचे वह घबराए तो कहा के डरो नहींए हमारे झगड़े का फैसला कर दीजिएए उसमें से एक ने कहा कि यह मेरा भाई है इसके पास 99 भेडे हैं वह मेरे पास सिर्फ एकए यह उस एक को भी हथियाना चाहता हैए और बातचीत में इसने मुझे दबा लिया है

हजरत दाऊद ने कहा कि यह तो जुल्म हैए अक्सर  शरीक करने वाले एक दूसरे पर ज्यादती करते हैंए ईमान और अमन वाले ऐसा नहीं करते फिर दाऊद अलैहिस्सलाम की समझ में आयाए अल्लाह की तरफ से आजमाइश थीए गालिबन उनकी हुकुमत में मालदार लोग कमजोरो को दबा रहे होंगेए उन्होंने इस पर इस्तिगफार किया और सज्दे में गिर गये तो अल्लाह ने उन्हें माफ कर दियाए वो अल्लाह के नजदीक मर्तबे वाले थेए हजरत दाउद को अल्लाह ने हुक्म दियाए कि लोगों के दरमियान इंसाफ करेंए हजरत दाऊद को अल्लाह ने सुलेमान जैसा साहबजादा अता कियाए वह अल्लाह की तरफ पलटने वाले और बहुत अच्छे बंदे थे

जब एक बार शाम को तेज रफ्तार घोड़े हाजिर किए गए तो उन्होंने कहा मुझे दुनिया की मोहब्बत अल्लाह की याद की वजह से हैए उन्होंने घोड़े के निकल जाने के बाद उन्होंने फिर तलब कियाए और मोहब्बत से उनकी गर्दन और पिंडलियों को सहलायाए सुलेमान को अल्लाह ने आजमाया और उनकी कुर्सी पर उनका नाकारा जानशीन बिठायाए जो एक बे रूह जिस्म के मानिंद थाए वो अल्लाह की तरफ रोज हुए और मगफिरत तलब करते हुए दुआ कीए के मेरे रब मुझे ऐसी हुकूमत अता कर जो मेरे बाद कोई हासिल ना कर सकेए अल्लाह ने उन्हें चीजे सिखाई ष्ष्वह साइंस सिखाएंष्ष् जिसके जरिए हवा उनके ताबे हो गईए जो उनकी मर्जी से कस्तियों को ले जाती और आर्किटेक्ट और गोताखोर और दूसरे बहुत से सर्कस जिन्न उनके ताबे हो गए

अल्लाह ने बहुत से दूसरे नबियों के वाकिया याद करवाये हजरत अयूब ने अपने रब से दुआ की क्योकिं उन्हे शैतान ने तकलीफ और अजाब में मुफतिला कर रखा थाए जवाब आया कि अपने पांव चलाओ तो नहाने और पीने के लिए ठंडे पानी का चश्मा फुट पड़ेगाए अल्लाह ने अपनी रहमत से उन्हें उनके घर वाले और दूसरी चीजें वापस दीए यह अक्ल वालों के लिए याद दहानी हैए अल्लाह ने उनसे यह भी कहा इसी जगह की मुट्ठीभर घास लेकर अपना इलाज करेंए किसी तरह की नाफरमानी का काम ना करेंए वह बहुत साबित कदम रूजू करने वाले बंदे थेए और इब्राहिम और याकूब नेक अमल वाले और बशीरत वाले बंदे थेए और इस्माइलए अलयशा और जुलकिफल अल्लाह के चुने हुए नेक बंदे थे

मुत्तकियों को जन्नत मैं बहुत नेमतें हासिल होगीए सर्कसों का ठिकाना जहन्नम होगाए वहां दाखिल होने वाले एक दूसरे लानत करेंगे और इल्जाम देंगे कह दो कि तुम लोग बड़ी खबर से बे तव्वजी बरत रहे थेए नो इंसान की पैदाइश से ही शैतान के ताउन से इन्कार कर दिया थाए अल्लाह ने इब्लीस से पूछा था कि तू इसके आगे क्यों नहीं झुका जिसको मैंने अपनी दस्ते कुदरत से बनायाए उसने तकब्बुर से कहा थाए कि मैं पैदाइशी तौर पर इससे बढ़कर हूंए क्योंकि मेरा जोहर ए तखलीक आग से एनर्जी से बना हैए जमीनी माद्दे से नहीं

जब वो मरदूद करार पाया तो उसने दोबारा उठाए जाने तक की मोहलत तलब कीए अल्लाह ने एक मालूम मुद्दत तक मोहलत दीए मोहलत मिलने के बाद इबलिश ने कहा मैं इन्हें भी गुमराह कर दूंगा और अल्लाह ने फरमाया कि मैं तुझे और तेरे साथ जो गुमराह होंगेए उन सब को जहन्नम में भर दूंगा तुम यह ऐलान कर दो कि मैं इस दावत का तुमसे ना कोई बदला चाहता हूं ना बनावटी बातें करता हूं यह कुरान तमाम जहान वालों के लिए याद दहानी हैए तुम एक मुद्दत के बाद इसकी तफसील जरूर जान लोगे ।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post