Khulasa E Quran | Revealed Quran Hindi | Surah Qaaf-50 Ayat 1-45 | खुलासा ए कुरान | मुख़्तसर क़ुरान हिंदी | सुराह क़ाफ़-50 आयत 1-45

अल्लाह के नाम से जो बडा ही मेहरबान और रहम करने वाला है

Khulasa E Quran
Khulasa E Quran

सुराह क़ाफ़-50 आयत 1-45

काफ गवाही है कुरान ए मजीद कि उनको इस पर ताज्जुब है कि खबरदार करने वाला खुद उन्ही में से उनके पास आ गया और मर कर दुबारा कैसे उठाए जाएंगे, उनके जिस्मों के जो अजजा भी जमीन में मिल जाते हैं वह अल्लाह के इल्म में हैं और अल्लाह के पास महफूज रिकार्ड में दर्ज है, अल्लाह की कुदरत के लिए अपने ऊपर सजाए गए आसमान को देखें पहाड़, बबरकत पानी का नुजूल और नबातात, रिज्क का सामान और मुर्दा जमीन का जिंदा होना

यह सब आखिरत की निशानियां है, बहुत सी कौमों ने ऐसे ही झुठलाया था उन पर अल्लाह का अजाब का फैसला नाफिज हुआ, क्या अल्लाह को पहली मर्तबा तखलीक में कुछ मुश्किल पेश आई थी कि वह दुबारा नहीं कर सके, उसने इंसान को पैदा किया और वो उसके दिल में उभरने वाले हर वसवासे से वाकिफ है, वो इंसान के शह रग से भी ज्यादा उनके करीब है, और उनकी जबान से निकलने वाला हर लफ्ज रिकॉर्ड हो रहा है, हिसाब के दिन जहन्नम चाहे जितनी भर गई हो उसमें और ठूस जाने की गुंजाइश रहेगी, 

और जो सरे तस्लीम सरखम करके आया सलामती के साथ जन्नत में दाखिल होगा, दुनिया के कितने ही मुल्कों लकब लगाने वाजी ताकतवर कौमों को इससे पहले अल्लाह ने हलाक कर दिया, इस तारीख से इबरत हासिल करो आसमान और जमीन और उसके दरमियान में जो कुछ है उसको छह मरहलों में तखलीफ करने में अल्लाह को कोई थकन नहीं हुई, के उसे आराम करना पड़े, जब जमीन फटेगी उसमें से निकलकर लोग तेज भागे जा रहे होंगे, ऐसा अजाब बरपा करना अल्लाह के लिए बहुत आसान है, तुम्हारा काम लोगों से जबरन मनवा लेना नहीं है, तुम इस कुरान के जरिये से हर उस शख्स को नसीहत करते रहो जो अल्लाह की तंभी से डरे ।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post